तुम ज़रा सफल तो होकर दिखाओ, वो जो छोड़ गए थे तुम्हें, आज वो भी लौट कर आएंगे, तुम ज़रा अमीर तो बन जाओ वो जिन्होंने मुँह फेरा था कल, आज तुम्हे गले से लगाएंगे, तुम ज़रा उन्हें अपनी हकीकत से रूबरू तो करवाओ, जिन्हें कल तक तुम में कोई बात नहीं लगती थी, आज बात बात पर लोगों से तुम्हारी बात करते जायेंगे, तुम ज़रा नाम तो कमाओ, वो जो कल तक समझते थे नाकारा तुम्हें, आज वो भी तुम्हारे हुनर का गुणगान गायेंगे, तुम ज़रा अपनी औकात तो बनाओ, वो जो कल कहते थे कुछ नहीं होगा तुमसे, आज तुम्हारे संघर्ष के कसीदे पढ़ते जायेंगे, तुम ज़रा अपने सपनों को सच करके ताे दिखाओ... #nothingsucceedslikesuccess #yqbaba #yqbabachallenge #yqdidi #yqdidichallenge #yqhindishayari #yqhindiquotes #rasmeetbhatiaquotes