Nojoto: Largest Storytelling Platform

Maa क्या कहु उस इंसान के बारे में, जिसे खुद उस

Maa  
क्या कहु उस इंसान के बारे में, 
जिसे खुद उस भगवान ने बनाया है, 
अौर जो हमारे लिए भगवान भी नहीं कर सकते, 
वो सब मेरी मॉ ने हर पल करके दिखाया है ।1।

हा मॉ पता है मैं आपसे बहुत लड़ाई करती हू, 
और गुस्सा भी सबसे ज्यादा आप पर ही करती हू, 
पर मॉ आपको तो पता है न, 
इस दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार भी आपसे ही करती हू ।2।

कहते है मॉ और बच्चों का रिश्ता दोस्तों की तरह होता है,
दोनो रिश्तो मे लड़ाई, गुस्सा,प्यार सब एक जैसा ही होता हैं, 
पर मॉ की दोस्ती में नफरत नहीं होती,
आखिर माफी का पहला अक्षर भी तो मॉ ही होता है ।3।

हा मॉ में कहती हु आपके बिना मे सब कर लुंगी, 
लेकिन मुझे पता है मे आपके बिना कुछ नहीं मॉ, 
में जब सोचती की एक दिन आपसे और पापा से दूर चली जाउंगी, 
उसी समय मेरी ऑखो से ऑसु आ जाते है मॉ  ।4।

आखिरी मे बस इतना कहना चाहूंगी मॉ, 
की आप से ही हमे प्रेरणा मिलती है, 
भगवान भी अगर पूछे की तु कैसा बनना चाहती है, 
ते में सिर्फ आपके जैसा बनना चाहूंगी मॉ ।5।

🖊️ नमिता जैन
@Namitajain #maa #bdayspcl #agirlwhowrites ♥
Maa  
क्या कहु उस इंसान के बारे में, 
जिसे खुद उस भगवान ने बनाया है, 
अौर जो हमारे लिए भगवान भी नहीं कर सकते, 
वो सब मेरी मॉ ने हर पल करके दिखाया है ।1।

हा मॉ पता है मैं आपसे बहुत लड़ाई करती हू, 
और गुस्सा भी सबसे ज्यादा आप पर ही करती हू, 
पर मॉ आपको तो पता है न, 
इस दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार भी आपसे ही करती हू ।2।

कहते है मॉ और बच्चों का रिश्ता दोस्तों की तरह होता है,
दोनो रिश्तो मे लड़ाई, गुस्सा,प्यार सब एक जैसा ही होता हैं, 
पर मॉ की दोस्ती में नफरत नहीं होती,
आखिर माफी का पहला अक्षर भी तो मॉ ही होता है ।3।

हा मॉ में कहती हु आपके बिना मे सब कर लुंगी, 
लेकिन मुझे पता है मे आपके बिना कुछ नहीं मॉ, 
में जब सोचती की एक दिन आपसे और पापा से दूर चली जाउंगी, 
उसी समय मेरी ऑखो से ऑसु आ जाते है मॉ  ।4।

आखिरी मे बस इतना कहना चाहूंगी मॉ, 
की आप से ही हमे प्रेरणा मिलती है, 
भगवान भी अगर पूछे की तु कैसा बनना चाहती है, 
ते में सिर्फ आपके जैसा बनना चाहूंगी मॉ ।5।

🖊️ नमिता जैन
@Namitajain #maa #bdayspcl #agirlwhowrites ♥
namitajain4770

Namita Jain

New Creator