मेरी धड़कन पे दस्तक दे, दिल पे अपना कब्जा जमाते हो, बड़ी शालीनता से बाहों में ले मुझे, ख़्वाब एक नया बुनना सिखाते हो, लगता है मुझको कि परी हो तुम, रोम-रोम खिल उठता है जो तुम छु जाते हो, बिस्तर पर पड़े-पड़े जब आँख मीचता हूँ, मुस्कुराते हुए मुझे तुम याद आते हो| लम्हों को थाम लूँ मैं, जो तुम बस इक दफ़ा इजाज़त दो, नहीं लबों से कुछ कहने की जरूरत नहीं, बस आँखों ही आँखों में हिदायत दो, नर्म उँगलियों से जब जुल्फों को चहरे से हटाते हो, बाखुदा इन अदाओं से अपनी क़हर तुम ढ़ाते हो, यादें देते हो मिलकर तुम, फिर चले जाते हो, बेइंतहाँ हर पल में, फिर मुझे तुम याद आते हो| A poetry full of love and romanticism after a long time.. #यादआतेहो #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #तुम #vineetvicky #julyvibes #कारवाँ