मै तुमसे प्यार करता हूं तुम जानती तो हो बिन तेरे जी सकूंगा न तुम जानती तो हो ये ज़िन्दगी तुम्हारी है सिर्फ मेरे वास्ते मेरी ज़िन्दगी तुम्हारी है तुम जानती तो हो करता तो बहुत हूँ मेरी जां तुझसे मुहब्बत तुझे खोने से मै डरता हूँ तुम जानती तो हो आ जाये सनम जिन्दगी में ये मेरे मुकाम महबूब के दर में हो जब जिन्दगी की शाम बाहों में तुझे भरके लू मै आखिरी सलाम मर जाऊं मगर हो अमर ये मेरा कलाम ज़ुल्मी फतह पाते नहीं अरफ़ान दिल ए यार पर महबूब कभी घबराते नहीं तुम जानती तो हो मै तुमसे प्यार करता हूं तुम जानती तो हो बिन तेरे जी सकूंगा न तुम जानती तो हो #दिल #महबूब #ख़्वाब #मुहब्बत #प्यार #ज़िन्दगी #poetry #hindipoetry #lovewriters #nojoto #nojotohindi #nojotonews #love