कोरोना कर्मवीरों प्रिय कोरोनो कर्मवीर तुमने बदली है मानवता की तस्वीर देश की थी जो बदहाल तस्वीर अग्रिम मौर्चे पर डटकर संभाली एक बागडोर पकड़कर सेवार्थ वाली जंजीर जीवन बचाने की जब तुमने खींची लकीर तब संभली भारत की तस्वीर नर्स बनकर तुमने पेश की फर्ज की असली नजीर। ©vishwas #कोरोनो_कर्मवीर #अंतराष्ट्रीय_नर्स_दिवस #internationalnurseday #IndiaFightsCorona