Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं खेलता नही हूं मैं देखता नहीं हूं एकबार इतना दे

मैं खेलता नही हूं
मैं देखता नहीं हूं
एकबार इतना देखा
की मन ही भर गया
मैं मध्य का प्रदेश बस
मध्यस्थ रह गया
बस मोह इसी भंग से
हर ओर चल दिया
स्वप्न एकादश(Drm11) में
अब संलिप्त हो गया
लो फिर से एक लत में
मैं अब लिप्त हो गया

©दीपेश
  #IPL  #ड्रीम11