Nojoto: Largest Storytelling Platform

अपनी आवाज़ में गाना रिकॉर्ड करें- #HappyBirthday #M

अपनी आवाज़ में गाना रिकॉर्ड करें-
#HappyBirthday #MadhuriDixit
जन्मदिन मुबारक़ - माधुरी दीक्षित (15 मई 1965)
माधुरी दीक्षित का जन्म मुबई में हुआ था। हिंदी सिनेमा की एक अलग पहचान हैं अभिनेत्री माधुरी दीक्षित। जिन्हे आज भी दर्शक बड़े पर्दे पर देखने के लिए आतुर हैं। माधुरी दीक्षित सिर्फ एक अदाकारा ही नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा की डांसिंग डिवा भी हैं।   माधुरी को हिंदी सिनेमा में उनके बेहतरीन अदाकारी के लिये चार बार फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री एक बार फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री और एक स्पेशल अवार्ड से नवाजा जा चुका है। इन सभी पुरुस्कारों के अलावा उन्हे भारत सरकार् के चतुर्थ सर्वोच्च नागारिक सम्मान "" पद्मश्री "" से भी सम्मनित किया गया।"

अपनी आवाज़ में गाना रिकॉर्ड करें- #happybirthday #MadhuriDixit जन्मदिन मुबारक़ - माधुरी दीक्षित (15 मई 1965) माधुरी दीक्षित का जन्म मुबई में हुआ था। हिंदी सिनेमा की एक अलग पहचान हैं अभिनेत्री माधुरी दीक्षित। जिन्हे आज भी दर्शक बड़े पर्दे पर देखने के लिए आतुर हैं। माधुरी दीक्षित सिर्फ एक अदाकारा ही नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा की डांसिंग डिवा भी हैं। माधुरी को हिंदी सिनेमा में उनके बेहतरीन अदाकारी के लिये चार बार फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री एक बार फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री और एक स्पेशल अवार्ड से नवाजा जा चुका है। इन सभी पुरुस्कारों के अलावा उन्हे भारत सरकार् के चतुर्थ सर्वोच्च नागारिक सम्मान "" पद्मश्री "" से भी सम्मनित किया गया।"

1,616 Views