Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ पत्तो की हलचल सी हुयी थरथराते मै बिन रुके बस च

कुछ पत्तो की हलचल सी हुयी
थरथराते मै बिन रुके बस चलता गया
लगा जैसे हलचल भी साथ मेरे चल रही थी
कुछ दो मिंटो की दूरी बची थी 
मै घबराया तब जब सिसकियों सी सुनाई पड़ी
और एक ठण्डी सी हवा का झोंका कानों को
छु गया 
मेरी आँखें चका चोन्द रह गयी 
और भागा भागा किसी तरह पोहचा 
वोह अनुभव आज भी 
मेरे हाथ पैर ठन्डे कर देता है
👻👻

©Prerna Survase
  #LonelyRoad #lonelynight #horror #night #darkness