किसका दुख बड़ा है जो दौड़ में हारा है या जो लंगड़ा खड़ा है किसका दुख बड़ा है वो जो परीक्षा में फेल हुआ है या जिसके हाथो में कूड़े का बस्ता पड़ा है किसका दुख बड़ा है जिसके पास बड़े बंगले नही या वो अनाथ जो सड़क पे पड़ा है किसका दुख बड़ा है वो जिसका इश्क़ में दिल टूटा या वो जिसका इश्क़ इकतरफ़ा यूँ सालों से पड़ा है किसका दुख बड़ा है मेरा तुम्हारा जो ये बोल पा रहे या वो गूंगा जो चुप सा खड़ा है किसका दुख बड़ा है । ~Sarthak Dev You never know how lucky you are 👍 #lostinthoughts #dreams #rj#rjswaroopa#Rj#sarthak #dev#kiska#dukh#bada