Nojoto: Largest Storytelling Platform

किसका दुख बड़ा है जो दौड़ में हारा है या जो लंगड़ा

किसका दुख बड़ा है 
जो दौड़ में हारा है
 या जो लंगड़ा खड़ा है 
किसका दुख बड़ा है 
वो जो परीक्षा में फेल हुआ है 
या जिसके हाथो में कूड़े का बस्ता पड़ा है 
किसका दुख बड़ा है  
जिसके पास बड़े बंगले नही 
या वो अनाथ जो सड़क पे पड़ा है 
किसका दुख बड़ा है 
वो जिसका इश्क़ में दिल टूटा 
या वो जिसका इश्क़ 
इकतरफ़ा यूँ सालों से पड़ा है
किसका दुख बड़ा है 
मेरा तुम्हारा जो ये बोल पा रहे 
या वो गूंगा जो चुप सा खड़ा है
किसका दुख बड़ा है ।


~Sarthak Dev You never know how lucky you are 👍

#lostinthoughts  #dreams #rj#rjswaroopa#Rj#sarthak #dev#kiska#dukh#bada
किसका दुख बड़ा है 
जो दौड़ में हारा है
 या जो लंगड़ा खड़ा है 
किसका दुख बड़ा है 
वो जो परीक्षा में फेल हुआ है 
या जिसके हाथो में कूड़े का बस्ता पड़ा है 
किसका दुख बड़ा है  
जिसके पास बड़े बंगले नही 
या वो अनाथ जो सड़क पे पड़ा है 
किसका दुख बड़ा है 
वो जिसका इश्क़ में दिल टूटा 
या वो जिसका इश्क़ 
इकतरफ़ा यूँ सालों से पड़ा है
किसका दुख बड़ा है 
मेरा तुम्हारा जो ये बोल पा रहे 
या वो गूंगा जो चुप सा खड़ा है
किसका दुख बड़ा है ।


~Sarthak Dev You never know how lucky you are 👍

#lostinthoughts  #dreams #rj#rjswaroopa#Rj#sarthak #dev#kiska#dukh#bada
sarthakdev0644

Sarthak dev

Super Creator