इस कदर तोड़ा है आपने हमें, कि अब तो खुद को समेटना भी मुमकिन नहीं। जिस प्यार पर यकीन था खुद से ज्यादा, अब वो यकीन खुद पर भी नहीं। मुमकिन नहीं जगह आपकी किसी और को देना अब भी, सौ-सौ दफा तोड़ा यह दिल, मगर फिर भी अजीज आप सा इस दिल को कोई अब भी नहीं। #आप_सा_कोई