Nojoto: Largest Storytelling Platform

अंगारे हैं,शोले हैं जलते राहों में, कठिनाइयों के ब

अंगारे हैं,शोले हैं जलते राहों में,
कठिनाइयों के बादल  मंडराते हैं,
पर क्यूं इन छोटी छोटी मुश्किलों से 
भला हम हार जाते हैं,
माना अभी परीक्षा की घड़ी हैं,
पर तू घबरा नहीं
जीवन को तुझे सीखने कि जल्दी बड़ी हैं।
ये कदम बढ़ाए जा,
अपने ख्वाबों को ऊंचे आसमां में पंछी
 सा उड़ाए जा।
हर कदम पर फूल से खिलेंगे,
देखना तेरे सपनो वाले
 साथी मिलेंगे ।

©jyoti gurjar
  #हर_कदम 
#Nojoto 
#Hindi 
#urdu 
#Tea 
#Shayar 
#Motivational