किसी कार्यक्रम में अगर छोटे अपने महकमे के बड़े मंत्री के बाद में पहुंचेंगे तो उसके कुछ ना कुछ कीमत तो चुकानी होगी हाल ही में आयोजित उपभोक्ता दिवस समारोह में यही देखने को मिला इस कार्यक्रम में बड़े मंत्री के संबोधन से पहले ही दो राज्य मंत्री ने अपने मुखिया के तारीफों के पुल बांध दिए एक ने तो उन्हें अमृत कह दिया जो दूसरे जूनियर मंत्री ने बड़े साहब से पूर्व मंत्रालय की उपाधि गिनाते हुए कहा कि रेल में इन्हीं के जमाने में रफ्तार पकड़ी थी असल में उक्त कार्यक्रम में पहुंचे तो उन्होंने याद दिलाया गया कि मौका है ©Ek villain #देरी की भरपाई में तारीफों के पुल बांध दिए #Holi