चींटी जैसी इच्छा शक्ति रखो, रखो कछुएं जैसी चाल। सौ बार गिरों, गिरते रहो, पर कम ना होने पाएं चाल।। मीरा जैसी भक्ति रखो, रखो मां शबरी के जैसा विश्वास। मिलें ना, दिखें ना कभी, पर कम ना होने पाएं आस।। कागा के जैसा करों चेष्टा, बगुले जैसा हो ध्यान तुम्हारा। जीत मिलें या हार मिलें, पर करतें रहो अपना प्रयास सारा।। शेर के जैसी नज़ाकत हो, हो तुममें मधुमक्खी जैसी दृढ़ शक्ति। गर रहेगा तुममें आत्म विश्वास, तो पूरी होगी हर इच्छा शक्ति।। #challengeno9 #collabwithtsom #the_speed_of_motivation 👉collab करने से पहले हमारे नियम और शर्तों को पिन पोस्ट 📌पर पढ़ें ! 👉 8 पंक्तियों के साथ collab करें जो भी लिखें motivation लिए हुए होना चाहिए ! 👉collab करने के बाद comment box में सिर्फ 55555 ही लिखें !