Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो हर दिन नही जताती है, पर प्यार मुझसे ही करती है,

वो हर दिन नही जताती है,
पर प्यार मुझसे ही करती है,
वो सच कहने से डरती है,
पर मुझसे बहुत ही लड़ती है,
ये प्यार नहीं तो और क्या है?
वो आज मेरे लिए उपवास है,
करवा चौथ का त्योहार है,
खुशियों का साथ है,
अपनो का प्यार है,
दिलों में विश्वास है,
हा यही करवा चौथ का त्योहार है।।

©Abhinandan Pandey
  #करवा_चौथ_#अभिनंदन#पाण्डेय