मैं प्यार तो करता हूं उससे, मगर कभी जताता नहीं हूं.......... अधूरी मोहब्बत के किस्से, अब सबको सुनाता नहीं हूंं.......... पहले बेवजह हंसता था मैं, अब तो मैं मुस्कुराता नहीं हूं......... मैं कहीं भी जाता हूं तो बस, उसके ख़्वाबों में डूबा रहता हूं....... दिल में जो भी है उसके लिए, न उससे कभी भी कहता हूं.......... बेइंतहा हो गई है मुझे मोहब्बत, उससे और उसकी अदाओं से....... उसकी वो प्यारी सी मुस्कान, जिस पर कुर्बान है मेरी ये जान...... ©Poet Maddy मैं प्यार तो करता हूं उससे, मगर कभी जताता नहीं हूं........... #Show#Tales#IncompleteLove#Laugh#Smile#Immerse#Dreams#Heart#Life#Sacrifice.........