Nojoto: Largest Storytelling Platform

The Kashmir file जिस ने कश्मीर को स्वर्ग बनाया

The Kashmir file


जिस ने कश्मीर को स्वर्ग बनाया
 वेद मंत्रों से सजाया 
ऐसे थे कश्मीरी पंडित वो
अपने घर में रिफ्यूजी बनकर घूम रहे थे जो
 हकीकत को देखा एक पर्दे पर
तो सच में जाना उन कश्मीरी पंडितों का दर्द
कि किस तरह बेरहमी से उनका कत्ल हुआ
कि किस तरह एक-एक पल 
अपनों की सलामती की करते थे 
वो हर दिन दुआ।
स्वर्ग जैसे कश्मीर में 
मेला शमशान जैसा
जहां हुआ पंडितों का कत्ल
उनके बच्चों का कत्ल और 
उनकी औरतों का बलात्कार
यह थी दुख भरी कश्मीरी पंडितों की दास्तां
 सिवाय मौत और पलायन के 
 नहीं बचा था उनके पास कोई रास्ता।।।

©Meenu Tripathi #the #kashmir #File
The Kashmir file


जिस ने कश्मीर को स्वर्ग बनाया
 वेद मंत्रों से सजाया 
ऐसे थे कश्मीरी पंडित वो
अपने घर में रिफ्यूजी बनकर घूम रहे थे जो
 हकीकत को देखा एक पर्दे पर
तो सच में जाना उन कश्मीरी पंडितों का दर्द
कि किस तरह बेरहमी से उनका कत्ल हुआ
कि किस तरह एक-एक पल 
अपनों की सलामती की करते थे 
वो हर दिन दुआ।
स्वर्ग जैसे कश्मीर में 
मेला शमशान जैसा
जहां हुआ पंडितों का कत्ल
उनके बच्चों का कत्ल और 
उनकी औरतों का बलात्कार
यह थी दुख भरी कश्मीरी पंडितों की दास्तां
 सिवाय मौत और पलायन के 
 नहीं बचा था उनके पास कोई रास्ता।।।

©Meenu Tripathi #the #kashmir #File