जीने की जद्दोजहद में, ज़िन्दगी की अनकही कहानी बाकी है, अपनों से मिले ज़ख्म तो भर गये, पर वो निशानी अभी बाकी है। 🌝प्रतियोगिता-114🌝 ✨✨आज की रचना के लिए हमारा शब्द है ⤵️ 🌹"वो निशानी"🌹 🌟 विषय के शब्द रचना में होना अनिवार्य नहीं है I कृप्या केवल मर्यादित शब्दों का प्रयोग कर अपनी रचना को उत्कृष्ट बनाएं I