प्रशासन इतना धीमा है ,तभी तो इंसान का हक छीना है हर लड़की के सामने दिशा निर्भया बने नहीं इंसाफ के लिए ऐसे कोई कहे नहीं हर अपराधी को यह अहसास दिलाओ बेटी के मन से दरिंदगी का दर्द भगाओ हर इंसान जब बेटी को बहन जैसे देखेगा तभी व्यक्ति अपनी बेटी को बाहर भेजेगा अपराधियों को ऐसा सबक सिखाओ हर लड़की को अपनी बहन बनाओ जगह-जगह जब होंगे पुलिस वाले , जब होंगे लड़कों के मुंह काले जब कोई भी १०० नंबर लगाए ,, लड़की वहीं खुद को सुरक्षित पाए हर इंसान लड़की की जब सच्चे मन से मदद करेगा तभी तो वह बेटियों को सुरक्षित करेगा जब कोई दरिंदगी करेगा वह लड़की और जनता के हाथों मरेगा प्रशासन जल्दी से कोई कानून बनाओगे बेटियों को तभी अपनी सुरक्षित पाओगे बेटी जब सुरक्षित रहेगी तभी तो वह किसी की बहू बेटी और पत्नी बनेगी ।। #raulimishrapoem