Nojoto: Largest Storytelling Platform

गुज़ारिश ______ होश खोकर मेरे प्यार के आग़ोश में

 गुज़ारिश
 ______

होश खोकर मेरे प्यार के आग़ोश में कभी आकर तो देखो 
अपनी पलकों में फ़लक़ सा बेहिसाब ख़्वाब सजाकर तो देखो
ख़्वाहिशों, फरमाइशों से भरे एहसास को जताकर तो देखो 
कितना खरा और भरा है प्यार मेरे मन में ज़रा आज़माकर तो देखो

तेरे नूर के आगे ये चाँद भी शर्माए कभी उसकी चाँदनी में नहाकर तो देखो 
बेहद ख़ूबसूरत है तेरी ये नज़रें इसे मेरी नज़रों से मिलाकर तो देखो
सितारों सी चमक है तेरे लिए इन आँखों में तुम एक नज़र मुस्कुराकर तो देखो 
तन, मन और ये रूह भी अधूरी है तेरे बिना तुम मुझमे समाकर तो देखो

महक जाती हैं बहारें तेरी खुश्बू से तुम अपने आँचल को लहराकर तो देखो 
बस तेरी ही कमी है इन दिलक़श नज़ारों में तुम ज़रा यहाँ आकर तो देखो
सच में एक परी हो तुम चाहता हूँ तुम मुझसे रिश्ता निभाकर तो देखो 
अपनी ज़िंदगी तुम संग ही बाटूँ मेरे संग अपनी दुनिया बसाकर तो देखो

मनीष राज

©Manish Raaj
  #गुज़ारिश