उसकी सुरमयी आँखों में , झलक झरोखों सी है । एक नज़र उसे देख लूँ , सब कुछ वार दूँ ।। उसके केशों की लटे , कमर से नीचे तक जाती है । जैसे कोई काली नागिन , चंदन से लिपट जाती है ।। उसके स्वरों स्वरागिनी , सक्षम स्वयं आ जाती है । बातों में मोहक , शब्दों में सरलता आती है ।। उसके होठों पर मुस्कुराहट , मंद-मंद नज़र आती है । जब भी सोचूँ , मेरे चेहरे की रौनक बढ़ जाती है ।। -🖋️विj_kuश । ©विj #love #Night_sayari #Mood#