वो घर से निकले तो आफत आ गयी, हुस्न में लिपटकर शराफत आ गयी.. झुकी झुकी पलकें, उड़ती उड़ती जुल्फें लाल चुनर ओढ़कर जगमगाहट आ गयी.. हमें पता है पागल हमें ही होना है, गर होंठों में उनके मुस्कुराहट आ गयी.. हम काबिल नहीं पर वो खुशनसीब होगा, जिन्दगी में जिसकी उनकी चाहत आ गयी.. यूँ तो उनके ख्वाहिशमंद हम भी थे लेकिन, हर आरजू उनको छूकर वापस आ गयी!! -KaushalAlmora वो घर से निकले तो आफत आ गयी, हुस्न में लिपट कर शराफत आ गयी! #आफत #yqdiary #yqdidi #yqbaba #yqquotes #yq #yqhindi