अक्सर हम जो चाहते हैं हमें नहीं मिलता, मिलता है तो बस एक एकाकीपन जो लील लेता है सब कुछ आपके अंदर का, और छोड़ देता है बस एक निर्वात जो जो भीतर बाहर से आपको खोखला, और उजाड़ कर देता है और फिर, कोई ख़्वाहिश नहीं ज़िंदा बचती है, जो आपको फिर से जीने की वजह दे दे और आप बन के रह जाते हो बस, एक ज़िंदा लाश।। और आपके अरमान, आपकी अर्थी।।। अक्सर कुछ ऐसा ही होता है ज़िन्दगी के साथ। बस एक ख़्याल है। #YqBaba #इकराश़नामा #YqDidi #गद्य #लाश #अर्थी