तुमको जाना हो तो जाओ मगर, बस हमको मत बतलाओ मगर اا रो देंगे हम नैनों को देख कर ए नाज़नीं, कुछ तो हमसे हया करो, कुछ नज़रें झुकाओ मगरاا सारी कसमें तोड़ कर सारे रिश्ते छोड़ कर, जा रही हो जाने जाँ, कुछ तो इश्क़ निभाओ मगर اا याद सारी बातें हैं, राज़ सारी रातें हैं, बरस रही बरसातों में, बेचैन मुलाक़ातें हैं اا हाँ तुमको तो जाना है खुश रहो तुम जाओ मगर, हम तुमको ना भूलेंगे तुम हमको भुलाओ मगर اا इसे shayad gungunaana h 😅 तुमको जाना हो तो जाओ... #जानाहोतोजाओ #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #yqquotes #yqtales #yqlove #yqdiary