वो बचपन की शैतानियों के किस्से आज है मैंने सुनाना वो मिट्टी में खेलकर पूरा शरीर और बाल मिट्टी से भर जाना वो गुस्सैल पड़ोसी अंकल की साईकिल की हवा निकालना बार बार उनके घर की डोरबेल बजाकर जल्दी वहाँ से भागना वो खाना नही खाने की जिद्द पर माँ को मोहल्ले में अपने पीछे दौड़ाना वो पापा से स्कूल ना जाने के लिए सिर और पेट में दर्द का बहाना वो साड़ी पहनकर मस्त सी हाथ में पर्स लेकर सहेलियों के साथ घूमना और दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलते वक्त खिड़कियों के कांच तोड़ना छोटे होने के बहाने बड़ों से अपनी बातें हमेशा मनवाना वो गुड्डी के बाल खाने के लिए मम्मी-पापा से जिद्द करना वो आम खाने के लिए आम के पेड़ पर चढकर आम तोड़ना बाग के मालिक को देखकर फटाफट से अपनी साईकिल भगाना बचपन के किस्से लिखते-लिखते तो मैंने बहुत सी किताबे है लिख जाना गर इससे आगे मैंने कुछ लिखा ना तो शायद किसी ने मुझपे पुलिस केस है लगवाना Abhi bhi bachhi hi hu par thodhi samajdaar hu😂aur jab tak 18 ki na ho jau tab tak rahugi😂 Bas fark itna hai bachpan me log mere gaal khinchte the ab kaan khinchte hai😂😛😝 Btw abhi bhi ye shaitaniya karti hu par thodhi kam😂😝😛 ♥️ Challenge-594 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :)