Nojoto: Largest Storytelling Platform

राजधर्म जनकराज के वैभव में जो पली बढ़ी थी सदा वो

राजधर्म 

जनकराज के वैभव में जो पली बढ़ी थी
सदा वो सीता राम तुम्हारे साथ खड़ी थी 
तुमने तो संघर्ष किया सेना के संग 
सिया अकेली पल प्रतिपल रावण से लड़ी थी 

जनमत की खातिर या विद्रोह के डर से 
गर्भवती पत्नी को निकाला तुमने घर से 

इक दिन तो खुलना ही होगा 
सिंहासन के गूढ़ मर्म को 
इतिहास कभी न क्षमा करेगा 
राम तुम्हारे राजधर्म को !

@धर्मेन्द्र तिजोरीवाले "आज़ाद" #राजधर्म
राजधर्म 

जनकराज के वैभव में जो पली बढ़ी थी
सदा वो सीता राम तुम्हारे साथ खड़ी थी 
तुमने तो संघर्ष किया सेना के संग 
सिया अकेली पल प्रतिपल रावण से लड़ी थी 

जनमत की खातिर या विद्रोह के डर से 
गर्भवती पत्नी को निकाला तुमने घर से 

इक दिन तो खुलना ही होगा 
सिंहासन के गूढ़ मर्म को 
इतिहास कभी न क्षमा करेगा 
राम तुम्हारे राजधर्म को !

@धर्मेन्द्र तिजोरीवाले "आज़ाद" #राजधर्म