रंग बिरंगी रंगोलियां, दीपों की चमचमाती लाली है पटाखों का शोर हर तरफ उत्साही हरियाली है जश्न जीत का भी है इस बार दोहरी खुशहाली है दुआ है हर घर पकवान बनें छोड़ कर वैर गले मिल हर कोई एक दूसरे की जान बने आज के दिन यूँ तो खींचा तानी हर हाल रहने वाली है दिल की गहराई से नमस्कार सबको मुबारक ए दिवाली है ©Neeraj Sharma #happydiwali #shubdeepawali #Diwali