वो कायर था, डरता था वो छुप कर उसने वार किया घात लगाए बैठा वो दुश्मन, मजहब का उसने आड़ लिया भारत माँ के वीर सपूत वो, जो खड़े थे उनकी राहों में मरते दम तक लड़े वो बेटे , फ़िर सो गए मातृभूमि की बाहों में मोहब्बत वाली शाम बदल गयी, नफरत की खूनी रातों में खनकती थी जहां हरी चूड़ियाँ, अब बदल गयी सूनी हाथों में ऐसा खूनी खेल खेल दिया, दुश्मन के जल्लादों ने पीठ पीछे वार किया, उम्मीद भी क्या इन गद्दारों से इंसानो के चोले में गीदड़ की टोली आई थी मजहब के नाम पर लोगो मे नफरत की आग जलाई थी ख़ुदा भी रोया आज फूट कर, जब इंसानियत शर्मशार हुई देखो कैसे सफ़ेद जन्नत भी आज खून से लाल हुई भारत माँ की गरिमा को आज फिर शैतानों ने ललकारा है तुमने प्यादा फ़ेक दिया, अब देखो कैसे वजीर हमारा है अखंडता की इस धरती पर अब चिंगारी फूट चुकी है ज्वालामुखी जो अंदर थी सबके वो अब कमान छूट चुकी है चुप है हम पर कमजोर नहीं, ये बात अब समझानी होगी हर बार मुँह की खाने वालों को फिर से औकात दिखानी होगी वीरता की गवाही तो शहादत पर लिपटा तिरंगा देगा कर दो एलान, शांति दूत भारत अब अपना बदला लेगा... #NojotoQuote A Small tribute to our brave soldiers 🇮🇳🇮🇳 #nojoto.com #nojotoquotes #hindipoetry #indianarmy