Love and Mistakes' कुछ लम्हे होते ही नहीं भुलाने के लिए हर कोई नहीं होता सायद छूट जाने के लिए एक गलतफहमी काफी होती है रिश्ते तोड़ जाने के लिए और "भरोसे" का शब्द ही काफी होता है उस रिश्ते को बनाने के लिए अब तू नहीं मेरे पास मुझे हंसाने और रुलाने के लिए नाही मुझसे रूठ कर मुझे मनाने के लिए आज दूरियां तो बहुत है हमारे बीच पर एक पल काफी है पास आने के लिए जैसे हर रात होती है एक सुबह लाने के लिए जाएंगे एक उम्मीद है मुझे तेरा मेरे पास फिर से लौट आने के लिए #comeback #Duff #missesyou #Love #mistakes