Nojoto: Largest Storytelling Platform

जबसे तुम्हें देखा है, मेरे दिल की धड़कनों में है छ

जबसे तुम्हें देखा है,
मेरे दिल की धड़कनों में है छा गया इक अंदाज़।
तुम्हारे होंठों की मुस्कान ने,
मेरे ख़्वाबों को हकीकत का निशां बना दिया।
हर पल, हर दिन तुम्हारी आवाज़ से बहार है,
तुम्हें चाहना, तुम्हें पास रखना मेरे बस की बात नहीं।
कहते हैं प्यार करने वालों को,
ज़माना नजरों से गुज़रेगा तो खुदा से दुआ मांगते रहेंगे।

©Varsha
  #dodil #DilKaRangTumSePyar: A Shayari of Love and Colors
varsha6647352106833

Varsha

New Creator

#dodil #DilKaRangTumSePyar: A Shayari of Love and Colors #Thoughts

27 Views