Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिंदगी क्या है? पानी का कतरा है या धुँआ है, हवाओं

जिंदगी क्या है?
पानी का कतरा है या धुँआ है,
हवाओं सी उड़ान है या गहरा कुआँ है।
कभी ख़ुशी है तो कभी गम है,
कभी ज्यादा है तो कभी कम है,
कभी हकीकत है कभी भरम है,
कभी गर्म सी है कभी नरम है।
कभी मुश्किलों के पहाड़ सा है,
कभी खुशियों की बौछार सा है।
नन्हे बच्चे की मुस्कान है जिंदगी,
कभी बेपनाह नादान है जिंदगी।
कभी जमीन है तो कभी आसमान है जिंदगी,
कभी कैद घोसले में, कभी उड़ान है जिंदगी।
जिंदगी सतरंगी भी है,
जिंदगी अतरंगी भी है।
जिंदगी जख़्म है अगर तो मरहम भी है,
जिंदगी बेवफा है अगर तो सनम भी है।
जिंदगी अगर नर्मदिल है तो बेरहम भी है,
जिंदगी बहुत तेज़ है तो मद्धम भी है।
मेरे नजरिये से जिंदगी हज़ार रंगों का एक संगम है,
चाहे ख़ुशी हो या गम हो बस उस खुद का करम है। #life #nojotourdu #nojotohindi #behappy #knoeyourself
जिंदगी क्या है?
पानी का कतरा है या धुँआ है,
हवाओं सी उड़ान है या गहरा कुआँ है।
कभी ख़ुशी है तो कभी गम है,
कभी ज्यादा है तो कभी कम है,
कभी हकीकत है कभी भरम है,
कभी गर्म सी है कभी नरम है।
कभी मुश्किलों के पहाड़ सा है,
कभी खुशियों की बौछार सा है।
नन्हे बच्चे की मुस्कान है जिंदगी,
कभी बेपनाह नादान है जिंदगी।
कभी जमीन है तो कभी आसमान है जिंदगी,
कभी कैद घोसले में, कभी उड़ान है जिंदगी।
जिंदगी सतरंगी भी है,
जिंदगी अतरंगी भी है।
जिंदगी जख़्म है अगर तो मरहम भी है,
जिंदगी बेवफा है अगर तो सनम भी है।
जिंदगी अगर नर्मदिल है तो बेरहम भी है,
जिंदगी बहुत तेज़ है तो मद्धम भी है।
मेरे नजरिये से जिंदगी हज़ार रंगों का एक संगम है,
चाहे ख़ुशी हो या गम हो बस उस खुद का करम है। #life #nojotourdu #nojotohindi #behappy #knoeyourself