अन्तरराष्ट्रीय_या_अंतर्राष्ट्रीय #कमलेश_कमल#KamaleshKamal#शब्द_सामर्थ्य
अत्यंत दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि हिंदी पट्टी से प्रकाशित लगभग सभी समाचार पत्रों ने “अन्तर्राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” (intranational yoga day) मनाया जबकि 21 जून “अंतरराष्ट्रीय योग दिवस” (international yoga day) है ।
# अंतर् का अर्थ अंदर है, जबकि अंतर का अर्थ है दूरी । अंतर्राष्ट्रीय में अंतर् (अंदर) है जबकि अंतरराष्ट्रीय में अंतर (फ़र्क ) है।
# अंतर्देशीय पत्र देश के अंदर ही तो होते हैं। इसी प्रकार अंतर्दशा का अर्थ अंदर की दशा ! अंतर्जातीय जाति के अंतर्गत ।
# इसी तर्ज पर अंतर्+ देशीय =अंतर्देशीय । देश के अंतर् का या अंदर का ।( रकारस्योर्ध्वगमणं का नियम)