Nojoto: Largest Storytelling Platform

सांवला रंग, बेफिक्री उसका मिज़ाज़ है, थोड़ा चटकीला थो

सांवला रंग,
बेफिक्री उसका मिज़ाज़ है,
थोड़ा चटकीला
थोड़ा शर्मिला,
वो मेरे लिए बहुत खास है,
दर्द में राहत की तरह,
अंधेरों में रोशनी की तरह,
उसका साथ है तो
लगता है जैसे संग मेरे पूरा आसमान है,
वो एक सीधा सा,
भोला भाला,
ज़िंदगी भर का न होकर
कुछ पल का ही
मेरे दिल का मेहमान है।।

©Kiran Chaudhary
  सांवला रंग,
बेफिक्री उसका मिज़ाज़ है।। #Love #♥️
#Couple

सांवला रंग, बेफिक्री उसका मिज़ाज़ है।। Love #♥️ #Couple #कविता

126 Views