"अबे बकैती करने के सिवा तुम्हे कछु आता भी है?" भाईसाहब ने अपने पान को मुँह में धकेलते हुए, बिना किसी पूर्व चेतावनी के पूछा, "या यूँ ही संपादक बने हो छुटभय्या कागज़ की प्रेस में" मैं इस अचानक हुए वाक् प्रहार के लिए तनिक भी सतर्क नहीं था; लिहाज़ा सिगरेट जलाते हुए माचिस की तिल्ली ने काँप कर मेरी हथेली के मूल भाग, जहाँ संस्कृत के एक श्लोकानुसार भगवान गोविन्द जी का निवास है को, हल्का सा ज़ला दिया. अब काँपा मैं था, या तिल्ली ये कहना थोड़ा कठिन हैं. #दैनिक उस समय का हाई डिमांड समाचार पत्र था..और मैं, उसमें एक छोटा सा मार्केटिंग ट्रेनी; मैं भाईसाहब को इससे अवगत तो कराना चाहता था. पर, इस प्रथम मुलाकात मैं अपने अपशिस्ट होने का प्रमाण नहीं देना चाहता था. हालाँकि मेरे हाथ में मौजूद सिगरेट उसका प्रमाण पहले ही दे चुकी थी. छोटे शहरों में आप बड़ों के सामने तम्बाकू इत्यादि का सेवन करते है, तो आप पापी हैं, छिपकर करने से पाप बेशक थोड़ा कम हो जाता है. पर जवान लड़ाने से बड़ा महापाप लगता है. सिगरेट को झटपट पीछे छिपाने की नाकाम कोशिश करते हुए मैंने कहा, "सर, मैं तो एक छोटा सा मुलाज़िम हूँ." वैसे ट्रेनी होने के कारण शायद मैं अभी मुलाज़िम की श्रेणी से भी दूर ही था. #stories #व्यंग्य #yqdidi #yqbhaijan #yqhindi #yqurdu #meme #DarkMan