ये दुआ करो तुम अपने दिल से, कि दग़ा करो तुम मेरे दिल से , इस दग़ा-दुआ में बस दिल बदले हैं ; जाओ..... पहले इरादे बदलो तुम अपने दिल के !! पहले तुम भी तो हंसते थे दिल से, अब बस हंसते हो चेहरे से ; इस खेल-हंसी में तुम इतने बदले हो; जाओ.... दग़ा करो और हँस लो दिल से !! तुममे वो अब बात कहाँ, जो अपना कहकर लड़ जाओ हमसे, तुम जो इतना बदले हो,.... बदलो तुम बस और ज़रा सा ; जाओ..... ग़ैर कहो और लड़ जाओ हमसे- गैर कहो और लड़ जाओ हमसे ! ©Anoop Mohan #citycenter #Shayar #shayri #dgaa #Shayari #adhurikahani