Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये दुआ करो तुम अपने दिल से, कि दग़ा करो तुम म

ये दुआ करो तुम अपने दिल से, 
     कि दग़ा करो तुम मेरे दिल से ,
इस दग़ा-दुआ में बस दिल बदले हैं ;
जाओ..... 
                                           पहले इरादे बदलो तुम अपने दिल के !!

पहले तुम भी तो हंसते थे दिल से, 
              अब बस हंसते हो चेहरे से ;
       इस खेल-हंसी में तुम इतने बदले हो;
जाओ....
                                         दग़ा करो और हँस लो दिल से !!

 तुममे वो अब बात कहाँ,
    जो अपना कहकर लड़ जाओ हमसे,
तुम जो इतना बदले हो,....
             बदलो तुम  बस और ज़रा सा ;
जाओ.....
                                     ग़ैर कहो और लड़ जाओ हमसे-
                                                     गैर कहो और लड़ जाओ हमसे !

©Anoop Mohan #citycenter #Shayar 
#shayri #dgaa #Shayari 
#adhurikahani
ये दुआ करो तुम अपने दिल से, 
     कि दग़ा करो तुम मेरे दिल से ,
इस दग़ा-दुआ में बस दिल बदले हैं ;
जाओ..... 
                                           पहले इरादे बदलो तुम अपने दिल के !!

पहले तुम भी तो हंसते थे दिल से, 
              अब बस हंसते हो चेहरे से ;
       इस खेल-हंसी में तुम इतने बदले हो;
जाओ....
                                         दग़ा करो और हँस लो दिल से !!

 तुममे वो अब बात कहाँ,
    जो अपना कहकर लड़ जाओ हमसे,
तुम जो इतना बदले हो,....
             बदलो तुम  बस और ज़रा सा ;
जाओ.....
                                     ग़ैर कहो और लड़ जाओ हमसे-
                                                     गैर कहो और लड़ जाओ हमसे !

©Anoop Mohan #citycenter #Shayar 
#shayri #dgaa #Shayari 
#adhurikahani
anoopmohan9257

Anoop Mohan

New Creator
streak icon1