Nojoto: Largest Storytelling Platform

तोड़ के दफ्तर कंगना का, दाऊद का घर क्यों छोड़ दिया

तोड़ के दफ्तर कंगना का,
दाऊद का घर क्यों छोड़ दिया 
उद्धव ये तुमने किस से नाता जोड़ लिया।

पालघर में साधु मारे
कोरोना का हाहाकार हुआ,
सुशांत की हत्या हुई
और पुलिस प्रशासन तार-तार हुआ,
इतने मसले छोड़ छाड़ कर
तुम्हारा बस कंगना पर वार हुआ,
और बातें करते जिस हिंदुत्व की
आज उससे ही मुख मोड़ लिया 
उद्धव ये तुमने किस से नाता जोड़ लिया।
            -Neeraj Binauli #उद्धव_ये_तुमने_किससे_नाता_जोड़_लिया

#wesupportkangna #poetry
#उद्धवठाकरे
तोड़ के दफ्तर कंगना का,
दाऊद का घर क्यों छोड़ दिया 
उद्धव ये तुमने किस से नाता जोड़ लिया।

पालघर में साधु मारे
कोरोना का हाहाकार हुआ,
सुशांत की हत्या हुई
और पुलिस प्रशासन तार-तार हुआ,
इतने मसले छोड़ छाड़ कर
तुम्हारा बस कंगना पर वार हुआ,
और बातें करते जिस हिंदुत्व की
आज उससे ही मुख मोड़ लिया 
उद्धव ये तुमने किस से नाता जोड़ लिया।
            -Neeraj Binauli #उद्धव_ये_तुमने_किससे_नाता_जोड़_लिया

#wesupportkangna #poetry
#उद्धवठाकरे