Nojoto: Largest Storytelling Platform

tanhai message quotes sms shayari पहली बार जब आंख

tanhai message quotes sms shayari  पहली बार जब आंखे खोली तो सामने एक चेहरा था
 ना जाने क्यों इस दिल का उससे रिश्ता गहरा था 
उस चेहरे से ना जाने क्या वास्ता था
 मेरे हर मंजिल का वही रास्ता था 
उसकी चमक बहुत अलबेली थी 
शुरुआत में वह मेरे रिश्तो की पहेली थी 
मेरे दर्द में वह हर बार होती थी 
मेरे संग वह रातों में सोती थी 
रात भर उठ उठ कर मुझे संजोती थी
 मेरी खुशियों में ना जाने क्यों वह भी खुश होती थी 
मेरे हर एक निवाले में उसका ढेर सारा प्यार होता है 
वह भूखी आखिर क्यों सोती है यह सवाल हर बार होता है 
सब की सुनती भी है और सहती भी है
 फिर भी उसके चेहरे पर मुस्कान कैसे रहती है
 मैं उलझन में हूं तो मेरा जवाब होती है 
आखिर क्यों वो इतनी लाजवाब होती है 
मेरे सपनों की उड़ान देती है 
हार मत मानना बेटा हर बार  कहती है 
वह गुमसुम चेहरा सिर्फ मेरे लिए क्यों बेनकाब करती है 
मुझे क्या पता था उस चेहरे में मेरी "मां" रहती है.....

 #NojotoQuote #Maa❤❤❤#Merasabkuch#loveu#frommydiarypage...
tanhai message quotes sms shayari  पहली बार जब आंखे खोली तो सामने एक चेहरा था
 ना जाने क्यों इस दिल का उससे रिश्ता गहरा था 
उस चेहरे से ना जाने क्या वास्ता था
 मेरे हर मंजिल का वही रास्ता था 
उसकी चमक बहुत अलबेली थी 
शुरुआत में वह मेरे रिश्तो की पहेली थी 
मेरे दर्द में वह हर बार होती थी 
मेरे संग वह रातों में सोती थी 
रात भर उठ उठ कर मुझे संजोती थी
 मेरी खुशियों में ना जाने क्यों वह भी खुश होती थी 
मेरे हर एक निवाले में उसका ढेर सारा प्यार होता है 
वह भूखी आखिर क्यों सोती है यह सवाल हर बार होता है 
सब की सुनती भी है और सहती भी है
 फिर भी उसके चेहरे पर मुस्कान कैसे रहती है
 मैं उलझन में हूं तो मेरा जवाब होती है 
आखिर क्यों वो इतनी लाजवाब होती है 
मेरे सपनों की उड़ान देती है 
हार मत मानना बेटा हर बार  कहती है 
वह गुमसुम चेहरा सिर्फ मेरे लिए क्यों बेनकाब करती है 
मुझे क्या पता था उस चेहरे में मेरी "मां" रहती है.....

 #NojotoQuote #Maa❤❤❤#Merasabkuch#loveu#frommydiarypage...
rainashukla8009

Raina Shukla

New Creator