रिश्तो की लक्मण रेखा ================= कौन हैं जो प्यार नहीं चाहता एक हमदर्द दिलदार नहीं चाहता जो उसे समझे और प्यार करे, पर कई बार जिससे आप को उम्मीद होती हैं उस इंसान से वो सब नहीं मिलता reason कोई भी हो तो ऐसे रिश्ते प्यार की खातिर लक्मण रेखा पार कर वो सब पाना चाहते हैं या पाते हैं जो उसे नहीं मिलता, रिश्तो की पवित्रता तब तक रहती हैं जब तक उम्मीद नहीं टूटती, expectations प्यार मे हो ही जाती हैं चाहे आपका हक़ ना हो उस पर जिसे आप प्यार करने लगे हो, ये लक्मण रेखा जो पार करते हैं वो भी खुश ही हैं और जो समाज के डर से इसे पार नहीं करते वो घुटते हैं अंदर ही अंदर, इसलिये तो कहते हैं कि कभी किसी को मुकम्मल जहाँ नहीं मिलता कही जमीं तो कही आसमाँ नहीं मिलता! ©Pooja Udeshi #Ristay रिश्तो की लक्मणरेखा 🙏🏼 #soulmate