स्त्री तुम प्रकृति हो इस सृष्टि की सृजन कार हो क्यों कृष्णा होना चाहती हो जब कृष्ण से पहले राधा का नाम आता है स्त्री तुम मिठास हो कोमल हो भावनाओं से भरी हो पुरुष तो हमेशा से ही युद्ध लड़ते हैं कठोर होते हैं माना कृष्ण को पूरा संसार पूजता है पर प्रेम के लिए तो राधा और मीरा ही जानी जाती हैं #yqbaba #yqdidi #qutoesforlife #festival #lifelessons #nari_shakti #nariसाहित्यकक्ष #narijeevan