*✍🏻“सुविचार"*📝 📓 *“3/2/2022”*📚 🖋️ *“गुरुवार”* 🌟 हमारे “जीवन” में किसी भी तरह का “सुख” या “दुःख” आता है तो उसके लिए हम किसी न किसी को “उत्तरदायी” बना ही देते है, सबका “दृष्टिकोण” एक जैसा तो कदापि नहीं होता है, देखिए इस “संसार” में हर एक का “जीवन” कुछ ऐसा है, हरएक के “जीवन” में “अच्छे लोग” है और “बुरे लोग” भी है, उनके “जीवन” में “अच्छे अनुभव” है और “बुरे अनुभव” भी है, “निर्भर” करता है आप पर कि आप क्या “अनुभव” करते है, इन सब का “स्वागत” कैसे करते है, इनसे क्या “सीखते” है और क्या “समझते” है, और “जीवन” में किस “दृष्टिकोण” से आगे बढ़ पाते है, ये ही “निर्धारित” करता है कि आपका “जीवन” कैसा होगा ? तो समझे आप बुरे के खुद बुरे मत बनीए,“स्वयं की सोच” “सकारात्मक” रखिए... *“अतुल शर्मा”*✍🏻 ©Atul Sharma *✍🏻“सुविचार"*📝 📓 *“3/2/2022”*📚 🖋️ *“गुरुवार”* 🌟 *#“जीवन”* *#“सुख” या “दुःख”*