Nojoto: Largest Storytelling Platform

के फरेब को जाने दो यार क्या रखा है कमरे की उस मेज

के फरेब को जाने दो यार क्या रखा है
 कमरे की उस मेज तक जाआे तो वहाँ तिरा ज़िक्र रखा है
 
जमाना ये जानता है के तू अच्छा है 
इसीलिए छुपाके तेरा हर सितम रखा है

बेशक दर हकीकत अलग राहें है अपनी, मगर
मेरे नामें में मैंने हमको बहम(साथ) रखा है

कोई मुझे हंसाने की कोशिश में रो देता है
ऐसा लगता है जैसे गम को मैंने पहन रखा है

और ,  कोई समझ नहीं पाता है मुझको तेरे बाद
इतना खामोश मैंने अपना कहन  रखा है

#इबादत✍ #RDV19 
#nojotoindia
#नामुकम्मल हरफों की मौजूदगी
के फरेब को जाने दो यार क्या रखा है
 कमरे की उस मेज तक जाआे तो वहाँ तिरा ज़िक्र रखा है
 
जमाना ये जानता है के तू अच्छा है 
इसीलिए छुपाके तेरा हर सितम रखा है

बेशक दर हकीकत अलग राहें है अपनी, मगर
मेरे नामें में मैंने हमको बहम(साथ) रखा है

कोई मुझे हंसाने की कोशिश में रो देता है
ऐसा लगता है जैसे गम को मैंने पहन रखा है

और ,  कोई समझ नहीं पाता है मुझको तेरे बाद
इतना खामोश मैंने अपना कहन  रखा है

#इबादत✍ #RDV19 
#nojotoindia
#नामुकम्मल हरफों की मौजूदगी