कभी रात के सन्नाटे को तुमने सुना है, दिल के ख्यालों को रातों में कभी बुना है, कभी रात को उस चांद को जिया करो, तारों से भरे आसमान को पिया करो, बाहरी शांति से जुड़कर खुद को, अंदर की शांति से जोड़ने की कोशिश किया करो। अंधेरा बुरा नहीं है वह तो आसमान की गहराई है, बस तुम्हारे अंदर के डर ने उसे बुरा बना दिया है। अगर अंधेरे को ठीक से ना जिया, तो उजाला फीका सा लगेगा, चीनी से बना हुआ लड्डू भी, बिल्कुल फीका सा लगेगा। याद रखने वाली एक बात बताता हूं, हर अंधेरे के पीछे उजाला छुपा होता है, तो उजाले का इंतजार ना करो, अंधेरे को भी जी भर के जियो, सब कुछ यहां परिवर्तित है। #साक्षात्कार #kalichaudas#rupchaudas #narakchaudas कभी रात के सन्नाटे को तुमने सुना है, दिल के ख्यालों को रातों में कभी बुना है, कभी रात को उस चांद को जिया करो, तारों से भरे आसमान को पिया करो, बाहरी शांति से जुड़कर खुद को,