कविता बहन की अहमियत तू क्या जानेगा तुझसे दूर चली जाएगी तब तू मानेगा जब उसके बिना रहना मुश्किल हो जाएगा उसकी नादान नखरों को सहना अच्छा लगने लग जाएगा समय बीतेगा, वक्त गुजरेगा तुझको है संभलना उसकी प्यारी यादों के संग अब तुझको है रहना उसके साथ तेरा झगड़ना कभी रूठना, कभी मनाना सब याद आएगा कभी रुलाएगा, कभी हँसाएगा उसके तीखे तानों को याद कर तू रोने लग जाएगा उसकी मीठी बातों के बिना रहना मुश्किल हो जाएगा जब भी तू रोता है वो रोने लग जाती है माँ के बाद, वो ही तो है जो तेरे दिल को समझती है ममता की वो दूसरी मूरत है दिल वही है, बस बदली सूरत है। @family love #hearts .#बहन #बहना बहिन #bahan #bahin #sister #sisterlove #dearsister family life #family_life