Nojoto: Largest Storytelling Platform

कविता बहन की अहमियत तू क्या जानेगा तुझसे दूर चल

कविता 

बहन की अहमियत 
तू क्या जानेगा
तुझसे दूर चली जाएगी 
तब तू मानेगा 
जब उसके बिना रहना 
मुश्किल हो जाएगा 
उसकी नादान नखरों को सहना 
अच्छा लगने लग जाएगा 

समय बीतेगा, वक्त गुजरेगा 
तुझको है संभलना 
उसकी प्यारी यादों के संग 
अब तुझको है रहना 

उसके साथ तेरा झगड़ना 
कभी रूठना, कभी मनाना 
सब याद आएगा 
कभी रुलाएगा, कभी हँसाएगा
उसके तीखे तानों को याद कर 
तू रोने लग जाएगा 
उसकी मीठी बातों के बिना 
रहना मुश्किल हो जाएगा 

जब भी तू रोता है 
वो रोने लग जाती है 
माँ के बाद, वो ही तो है 
जो तेरे दिल को समझती है 

ममता की वो दूसरी मूरत है 
दिल वही है, बस बदली सूरत है। 
@family love #hearts .#बहन #बहना  बहिन #bahan #bahin #sister #sisterlove #dearsister 
 
family life #family_life
कविता 

बहन की अहमियत 
तू क्या जानेगा
तुझसे दूर चली जाएगी 
तब तू मानेगा 
जब उसके बिना रहना 
मुश्किल हो जाएगा 
उसकी नादान नखरों को सहना 
अच्छा लगने लग जाएगा 

समय बीतेगा, वक्त गुजरेगा 
तुझको है संभलना 
उसकी प्यारी यादों के संग 
अब तुझको है रहना 

उसके साथ तेरा झगड़ना 
कभी रूठना, कभी मनाना 
सब याद आएगा 
कभी रुलाएगा, कभी हँसाएगा
उसके तीखे तानों को याद कर 
तू रोने लग जाएगा 
उसकी मीठी बातों के बिना 
रहना मुश्किल हो जाएगा 

जब भी तू रोता है 
वो रोने लग जाती है 
माँ के बाद, वो ही तो है 
जो तेरे दिल को समझती है 

ममता की वो दूसरी मूरत है 
दिल वही है, बस बदली सूरत है। 
@family love #hearts .#बहन #बहना  बहिन #bahan #bahin #sister #sisterlove #dearsister 
 
family life #family_life
nojotouser9111869271

FAMILY LIFE

New Creator