दो बच्चे उज्वल भविष्य, अधिक बच्चे कहाँ भविष्य? हम दो हमारे दो। अगर खुद को आगे बढ़ाना है, तो जनसंख्या पर रोक लगाना है। प्रकृति को बचाना है, तो जनसंख्या पर रोक लगाना है। कम बच्चे छोटा परिवार, यही हैं प्रगति का आधार। छोटा परिवार सुखी परिवार। आबादी पर रोक लगाना मतलब खुद को विकसित बनाना है। धरती ही है मनुष्य का स्वर्ग, भारी आबादी से इसे मत बनाओ नर्क। हमारा छोटा परिवार, खुशियाँ है अपार। याद रहे अधिक आबादी हमेशा लाती है बर्बादी। जब होगी आबादी में कमी, तभी होगी आर्थिक विकास में वृद्धि। अगर नहीं करोगे जनसंख्या पर रोक लगाने के उपाय, तो होगा जीवन का विनाश। हिन्दू हो या मुसलमान, एक परिवार एक संतान। ©shankar Bhardwaj Prajapati दो बच्चे उज्वल भविष्य, अधिक बच्चे कहाँ भविष्य? हम दो हमारे दो। अगर खुद को आगे बढ़ाना है, तो जनसंख्या पर रोक लगाना है। प्रकृति को बचाना है, तो जनसंख्या पर रोक लगाना है।