करता हूँ कोई भी बात अगर मैं कभी, लफ्जों पर तेरा ही नाम क्यों आ जाता है, आंखों में तो अब किसी को नही बसा रखा, रोता नही फिर दिल क्यों भर आता है, सोचा नही था की बिछुड़ना पड़े गा इस तरह, जैसे साँसों को धड़कन से अलग किया जाता है, माना के तुझे खो दिया है मैंने हमेशा के लिए, फ़िर भी जिंदगी के बिना क्यों जिए जाता है ।। #nojoto#Sacrificing love#hindinojoto#myyquotes#