ढूंढ कर देखो उसको अंदर पाओगे, बाहर से ख़ुदा कहाँ से लाओगे? याद रखना ईश्वर से निकले हो, और ईश्वर में ही 'समा' जाओगे। यह COLLAB के लिए खुला है।✨💫 अपने सुसज्जित विचारों व शब्दों के साथ इस पृष्ठभूमि को सजायेंl✒️✒️ • PROFOUND WRITERS द्वारा दी गई इस चुनौती को पूरा करें। 💎 • अपने दिल की भावनाओं को शब्दों में पिरोकर इस अद्भुत पृष्ठभूमि की सुंदरता बढ़ाएं।