Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे संग ही जोड़ा है दिल से दिल का रिश्ता सनम, ते



तेरे संग ही जोड़ा है दिल से दिल का रिश्ता सनम,
तेरे वास्ते ही है मेरा दिल -ओ- जान कुर्बान सनम।

वादा करो हमसे ना तोड़ोगे मेरा दिल कभी बलम
तुझ संग ही बांँधी है दिलों की मजबूत डोर सनम,

हर आंँधी हर तूफान में मेरे संग संग रहना तुम,
हर मुश्किल में मेरा हाथ थाम कर रखना सनम।

किसी भी गम को पास आने ना देंगे खाते हैं कसम,
अपनी सारी खुशियांँ तुझपे न्यौछावर करेंगे सनम।

तेरे लिए हर बार जन्म लेकर दुनियाँ में आएंगे हम,
जन्मों जन्म तक तेरे ही बनकर रहेंगे बस हम सनम।

-"Ek Soch"






 ♥️ Challenge-516 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।


तेरे संग ही जोड़ा है दिल से दिल का रिश्ता सनम,
तेरे वास्ते ही है मेरा दिल -ओ- जान कुर्बान सनम।

वादा करो हमसे ना तोड़ोगे मेरा दिल कभी बलम
तुझ संग ही बांँधी है दिलों की मजबूत डोर सनम,

हर आंँधी हर तूफान में मेरे संग संग रहना तुम,
हर मुश्किल में मेरा हाथ थाम कर रखना सनम।

किसी भी गम को पास आने ना देंगे खाते हैं कसम,
अपनी सारी खुशियांँ तुझपे न्यौछावर करेंगे सनम।

तेरे लिए हर बार जन्म लेकर दुनियाँ में आएंगे हम,
जन्मों जन्म तक तेरे ही बनकर रहेंगे बस हम सनम।

-"Ek Soch"






 ♥️ Challenge-516 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।