बड़ा सुहाना था कल का दिन जो वाटर पार्क में नहाने का अवसर मिला पानी में तैरना फिर उसमे देर तक ठहरना मन में अजब सा आनंद जगा ऊंची स्लाइडों से सर्र से सरकना, पानी में जा कर उसमे थिरकना दिल को गजब सा सुकून मिला दोस्तों के साथ वाटर पार्क में नहाने से दिल में बड़ा ही आनंद जगा ©Er.Mahesh #वाटर पार्क में नहाना