“गज़ब सी दुनिया” (लघु कथा) कोरोना समय में मजदूर वर्ग अपने अपने शहर से अपने गांव का रुख करने लगे। इसी दौरान भीखू भी परिवार साथ गांव लौट आया। कुछ दिनों बाद जब कोरोना का प्रकोप शांत हुआ तो उसके फैक्ट्री के मालिक श्रीनिवास ने उसको एक दिन उसके गांव पर फोन किया बोला कि तुम फिर से काम पर आ जाओ। भीखू ने कहा मालिक पिछले लॉकडाउन में फैक्ट्री होने से खाने पीने की दिक्कत और गांव घर पहुंचने के लिए पैदल जाना अभी भूला नहीं हूं। श्रीनिवास ने कहा मैं भी तो नुकसान में हूं तुम तो गांव पहुंच चैन से थे लेकिन मेरी फैक्ट्री बंद होने से जो नुकसान हुआ है उसकी कोई भरपाई नहीं हो पाएगी मैंने अपनी एक बच्चे और पत्नी को खो दिया, तुम एक बार आ जाओ सब मिल कर एक बार फिर से शुरुआत करेंगें। भीकू ने कहा मेरे पास अब पैसे नहीं है श्रीनिवास ने कहा मैं तुम्हारी टिकट कटवा देता हूं और यहां आओ तुम्हें वैक्सीन भी लगवा दूंगा रहना खाना तुम्हारा मुफ्त रहेगा। भीखू खुशी से तैयार हो गया। इस तरह आपने देखा कैसे कोरोना ने दुनिया को अजब गजब स्थिति में पहुंचा दिया कौन अपना कौन पराया पता चल गया मानवता है भी नहीं भी सब परिस्थिति पर निर्भर करता है वह री गज़ब सी दुनिया। #कोरा काग़ज़ #collabwith कोराकाग़ज़ #kkpc19 #विशेषप्रतियोगिता