Nojoto: Largest Storytelling Platform

उनको देखने से आ जाती है चेहरे पर रौनक उसको मै किन

उनको देखने से आ जाती है चेहरे पर रौनक 
उसको मै किन अल्फाजों में बयां करूं
है उसके लिए जो मेरे दिल में एहसास
उसको मै किन बातों से बयां करूं 
उसकी बातों कि मिठास यूं दिल में समाई है
कोई तितली चांद से उसकी चांदनी चुराकर लाई है
अल्फ़ाज़ उसके हर किसी को अच्छे लगते है
बातों से तो वो बिल्कुल बच्चे लगते है
सच्चाई की मिशाल कोई परख नहीं सकता
उसके किरदार को कोई दरप नहीं सकता
लहजा अलग ही है उसके बोलने का
एक हुनर भी अच्छा है अपना दिल सबके सामने खोलने का
उसकी आरजू हो उसी की जुरस्तू हो
हर बार दिल सोचता है कोई गुफ्तगू हो
उसकी यादों के साए में एक चेहरा रहता है
उस चेहरे पर मुस्कुराहट का कड़ा पहरा रहता है!!

_Namrta dwivedi #Muh_par_raunak 
जिस पर #मुस्कुराहट का हमेशा #पहरा रहता है!!
#love
#life
#nojotohindi
#nojotobesthindiquotes
#nojotooriginals
#yqnamrta
उनको देखने से आ जाती है चेहरे पर रौनक 
उसको मै किन अल्फाजों में बयां करूं
है उसके लिए जो मेरे दिल में एहसास
उसको मै किन बातों से बयां करूं 
उसकी बातों कि मिठास यूं दिल में समाई है
कोई तितली चांद से उसकी चांदनी चुराकर लाई है
अल्फ़ाज़ उसके हर किसी को अच्छे लगते है
बातों से तो वो बिल्कुल बच्चे लगते है
सच्चाई की मिशाल कोई परख नहीं सकता
उसके किरदार को कोई दरप नहीं सकता
लहजा अलग ही है उसके बोलने का
एक हुनर भी अच्छा है अपना दिल सबके सामने खोलने का
उसकी आरजू हो उसी की जुरस्तू हो
हर बार दिल सोचता है कोई गुफ्तगू हो
उसकी यादों के साए में एक चेहरा रहता है
उस चेहरे पर मुस्कुराहट का कड़ा पहरा रहता है!!

_Namrta dwivedi #Muh_par_raunak 
जिस पर #मुस्कुराहट का हमेशा #पहरा रहता है!!
#love
#life
#nojotohindi
#nojotobesthindiquotes
#nojotooriginals
#yqnamrta