Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये तुम्हारा आना और जाना तो रोज़ की कहानी है पर मेर

ये तुम्हारा आना और जाना तो रोज़ की कहानी है
पर मेरा तुम पर बार बार ऐतबार करना तो मेरे प्यार की निशानी है

कहते तो हो की सच में प्यार है तुम्हे मुझसे
पर मुझे मालूम है की बस तुम्हे अपनी एक बात मनवानी है
ये तुम्हारा आना और जाना... 

जो कर दिया था मैंने तुम्हे इंकार अपने करीब आने से
बस अब वही चीज़ तुम्हे करके दिखानी है
ये तुम्हारा आना और जाना.... 

केवल जिस्म से प्यार करना ये बहुतो की कहानी है
पर  प्यार है वो जिसे किसी की लालसा नहीं, बस ये बात मुझे तुम्हे समझनी है

मालूम है मुझे मिल जाएगी तुम्हे कोई और भी, 
पर जब तलाशओगे हमें उनमे, तो बस निराश ही हाथ Ani है
ये तुम्हारा आना और जाना.... 

दूर ले जाएगी हमें तुमसे ये तुम्हारी आदत., और बना देगी एक बेहतर इंसान, पर तुम वहीं रह जाओगे मेरी जं क्योंकि जिस्मानी मोहब्बत  दो पल सुकून तो देती है पर अंदर से खाली कर देती हैं! #loveismagical #loyalty #lustisnotlove
ये तुम्हारा आना और जाना तो रोज़ की कहानी है
पर मेरा तुम पर बार बार ऐतबार करना तो मेरे प्यार की निशानी है

कहते तो हो की सच में प्यार है तुम्हे मुझसे
पर मुझे मालूम है की बस तुम्हे अपनी एक बात मनवानी है
ये तुम्हारा आना और जाना... 

जो कर दिया था मैंने तुम्हे इंकार अपने करीब आने से
बस अब वही चीज़ तुम्हे करके दिखानी है
ये तुम्हारा आना और जाना.... 

केवल जिस्म से प्यार करना ये बहुतो की कहानी है
पर  प्यार है वो जिसे किसी की लालसा नहीं, बस ये बात मुझे तुम्हे समझनी है

मालूम है मुझे मिल जाएगी तुम्हे कोई और भी, 
पर जब तलाशओगे हमें उनमे, तो बस निराश ही हाथ Ani है
ये तुम्हारा आना और जाना.... 

दूर ले जाएगी हमें तुमसे ये तुम्हारी आदत., और बना देगी एक बेहतर इंसान, पर तुम वहीं रह जाओगे मेरी जं क्योंकि जिस्मानी मोहब्बत  दो पल सुकून तो देती है पर अंदर से खाली कर देती हैं! #loveismagical #loyalty #lustisnotlove
kratiyadav1755

Krati Yadav

New Creator