ये तुम्हारा आना और जाना तो रोज़ की कहानी है पर मेरा तुम पर बार बार ऐतबार करना तो मेरे प्यार की निशानी है कहते तो हो की सच में प्यार है तुम्हे मुझसे पर मुझे मालूम है की बस तुम्हे अपनी एक बात मनवानी है ये तुम्हारा आना और जाना... जो कर दिया था मैंने तुम्हे इंकार अपने करीब आने से बस अब वही चीज़ तुम्हे करके दिखानी है ये तुम्हारा आना और जाना.... केवल जिस्म से प्यार करना ये बहुतो की कहानी है पर प्यार है वो जिसे किसी की लालसा नहीं, बस ये बात मुझे तुम्हे समझनी है मालूम है मुझे मिल जाएगी तुम्हे कोई और भी, पर जब तलाशओगे हमें उनमे, तो बस निराश ही हाथ Ani है ये तुम्हारा आना और जाना.... दूर ले जाएगी हमें तुमसे ये तुम्हारी आदत., और बना देगी एक बेहतर इंसान, पर तुम वहीं रह जाओगे मेरी जं क्योंकि जिस्मानी मोहब्बत दो पल सुकून तो देती है पर अंदर से खाली कर देती हैं! #loveismagical #loyalty #lustisnotlove